SEBI ने एनएसईएल घोटाले में 20 इकाइयों को नए नोटिस जारी किए

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2017 - 03:30 PM (IST)

नई दिल्लीः बाजार नियामक सेबी ने एनएसईएल घोटाले में ब्रोकरों सहित कम से कम 20 इकाइयों को नोटिस जारी किए हैं। इन इकाइयों पर इस मामले में अनियमित गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप है। सूत्रों ने कहा कि नियामक इन इकाइयों के खिलाफ अंतिम आदेश किसी भी समय पारित कर सकता है। इनमें से अनेक इकाइयां कथित तौर पर एक ही ब्रोकर से जुड़ी हुई हैं।

उल्लेखनीय है कि फिलहाल बंद पड़े नेशनल स्पाट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल)  में अनियमितताआें की जांच सेबी सहित अनेक एजेंसियां कर रही हैं। सेबी ने इसी महीने अपने बोर्ड को बताया कि इस घोटाले में जिन ब्रोकरों के खिलाफ आरोप लगे हैं उनके खिलाफ उसने क्या कार्रवाई की है।

सूत्रों के अनुसार सेबी ने इससे पहले पांच ब्रोकरों को नोटिस जारी किए थे और उक्त ब्रोकरों की भूमिका को लेकर अपने निष्कर्षाें के बारे में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा, राजस्व विभाग, उपभोक्ता मामलात मंत्रालय, प्रवर्तन निदेशालय व आरबीआई को सूचित किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News