सेबी ने 9 प्रवर्तक इकाइयों पर लगाया 50 लाख का जुर्माना

Friday, Feb 16, 2018 - 05:25 AM (IST)

नई दिल्ली: बाजार नियामक सेबी ने कपड़ा कंपनी एस. कुमार्स नेशनवाइड की प्रवर्तक इकाइयों पर 50 लाख रुपए का आज जुर्माना लगाया। यह जुर्माना खुलासा नियमों के अनुपालन में चूक को लेकर लगाया गया है। 

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के अनुसार 9 प्रवर्तक इकाइयां नितिन एस. कसलीवाल, ज्योति एन. कसलीवाल, अंजनया होल्डिंग्स, संसार एक्जिम, तुलिजा एंटरप्राइजेज, चांमुडेश्वरी मर्केंटाइल, वर्व प्रॉपर्टीज एंड इनवैस्टमैंट तथा इनजेनियस फाइनांस एंड इनवैस्टमैंट हैं। एस. कुमार्स के शेयरधारकों की जांच के दौरान सेबी ने पाया कि 9 इकाइयों ने कंपनी के शेयर की खरीद, कुछ गिरवी रखे सौदों को जारी करने आदि के मामले में खुलासा नियमों का पालन नहीं किया।

Advertising