सेबी ने लगाया स्वास्ता सीमेंट, 8 निदेशकों पर प्रतिबंध

Saturday, Feb 03, 2018 - 11:33 AM (IST)

नई दिल्लीः बाजार नियामक सेबी ने स्वास्ता सीमेंट और इसके 8 मौजूदा एवं पूर्व निदेशकों पर चार साल के लिए पूंजी बाजार में कारोबार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन पर यह प्रतिबंध निवेशकों से अवैध तरीके से धन जुटाने पर लगाया गया है। सेबी के एक फरवरी के आदेश के अनुसार कंपनी के मौजूदा निदेशक प्रशांत चटर्जी, जॉयदेव बिस्वास, मानस कुमार दन, जेबा प्रवीण और रेनू सिंह पर एवं पूर्व निदेशक सत्य रंजन चौधरी, स्वपना चौधरी और चंद्रराणी दन पर प्रतिबंध लगाया है।

आदेश के अनुसार कंपनी ने भुनाने योग्य सुरक्षित गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर 11,013 निवेशकों से 2008-09 और 2009-10 में 6.3 करोड़ रुपए जुटाए हैं जो सार्वजनिक निर्गम की परिभाषा में आता है और उसके लिए कंपनी को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराना अनिवार्य था।  इसी नियम के उल्लंघन के चलते कंपनी और उसके निदेशकों पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा सभी निदेशक इसी अवधि तक किसी सूचीबद्ध कंपनी से अपने आप को जोड़ भी नहीं सकते हैं।     

Advertising