सेबी ने 3 इकाइयों पर 10 साल के लिए लगाया प्रतिबंध

Thursday, Aug 24, 2017 - 09:36 AM (IST)

नई दिल्ली: बाजार नियामक सेबी ने गणेश स्टॉक्स एंड शेयर्स तथा 2 इकाइयों को 10 साल के लिए प्रतिभूति बाजारों से प्रतिबंधित कर दिया है। सेबी का कहना है कि इन इकाइयों ने सुनिश्चित मासिक रिटर्न का वायदा करते हुए लोगों से धोखाधड़ी से धन जुटाया। इन इकाइयों से कहा गया है कि वे निवेशकों को उनका पैसा 90 दिन में लौटा दें।

सेबी के अनुसार वैंकटेशन चंद्रन व उनकी पत्नी के. विजया भारती ने गणेश स्टॉक्स एंड शेयर्स के नाम पर लोगों से धन जुटाया। चंद्रन ने अपने ग्राहकों से लगभग 4.36 करोड़ रुपए जुटाए और दावा है कि उसने कुछ निवेशकों को 3.71 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। सेबी ने इन तीनों को 10 साल के पूंजी बाजारों में किसी भी तरह भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया है।    

Advertising