सेबी ने नौ कंपनियों पर 60 लाख रुपए का जुर्माना लगाया

Monday, May 20, 2019 - 05:55 PM (IST)

नई दिल्लीः पूंजी बाजार नियामक सेबी ने एक्सडान ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के शेयरों में हेरा फेरी एवं एकाधिकारवादी गतिविधियों में संलिप्त रहने पर नौ कंपनियों पर 60 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। नौ कंपनियों में से हेनल सी. पटेल, दांतारा अमिश विजयकुमार और हेनल हेमंतभाई शाह प्रत्येक पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है जबकि धनलक्ष्मी लीज फाइनेंस सहित अन्य पर पांच- पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इन सभी नौ कंपनियों को नोटिस जारी किए गए थे। 

सेबी ने एक्सडान के शेयरों में मई 2013 और मार्च 2015 के बीच हुए सौदों की जांच के दौरान पाया कि ये कंपनियां एक दूसरे से जुड़ी थी। इन इकाइयों के बीच साठगांठ के तहत किए गए सौदों से कंपनी के शेयरों में कारोबार होने का भ्रम पैदा हुआ। ऐसा कर इन इकाइयों ने सेबी के अनुचित और धोखाधड़ी रोधी नियमन का उल्लंघन किया है।
 

jyoti choudhary

Advertising