सोशल मीडिया पर आएगा सेबी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 20, 2016 - 05:08 PM (IST)

नई दिल्ली: बाजार नियामक सेबी एक नई प्रणाली शुरू करने की योजना बना रहा है ताकि इंटरनैट और ट्विटर एवं फेसबुक जैसे सोशल मीडिया मंचों पर अपनी उपस्थिति बनाने के साथ ही इसका प्रयोग 24 घंटे बाजार से जुड़े उतार-चढ़ाव पर भी निगरानी रखने में भी किया जा सकेगा। इस काम के लिए सेबी एक स्वतंत्र विशेषज्ञ एजैंसी की तलाश में जो इस नई प्रणाली को शुरू करे और इंटरनैट से जुड़े मंचों पर सेबी की पहुंच बढ़ाने में भी मदद कर सके।

यह काम जिस एजैंसी को मिलेगा उसे एक नई प्रणाली बनानी होगी जो डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया पर नजर रखने के साथ-साथ पंजीकृत मध्यस्थों की वैबसाइट, सेबी से पंजीकृत संघों और मध्यस्थों की वैबसाइटों, सलाहकारों के ब्लॉग, लिंक्डइन पर विशेष समूह और ब्लूमबर्ग या रायटर चैटिंग का आकलन कर जानकारी जुटाएगा और  उसे सेबी को रोजाना टी प्लस 1 के आधार पर देगा। सेबी इसके लिए सोशल मीडिया संभालने वाले कार्मिकों की भी तलाश में है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News