नई कंपनियों के प्रलोभन से बच कर रहें निवेशक, SEBI ने दी हिदायत

Saturday, Dec 09, 2017 - 12:50 PM (IST)

नई दिल्लीः नई कंपनियों में पूंजी निवेश करने में सतर्कता बरतने हिदायत देते हुए सेबी ने कहा है कि निवेशकों को आकर्षक शर्तो के प्रलोभन से बचना चाहिए। सेबी के क्षेत्रीय निदेशक शरद शर्मा ने कहा कि नई कंपनियों की पूंजी निवेश की आकर्षक शर्तों के प्रलोभन से निवेशकों को बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि नई कंपनियां निवेश की गई राशि की वापसी की अन रजिस्टर्ड कलेक्टिव इनवेस्टमेन्ट स्कीम बहुत आकर्षक शर्तो के साथ दिखाती हैं। कंपनियों के बैठ जाने पर निवेशकर्ता की राशि डूब जाती है।

नेशनल स्टाक एक्सचेन्ज आफ इंडिया लिमिटेड (एनएसई), सेबी, आईसीआईसीआई म्यूचुअल फन्ड एवं आर सी ए गल्र्स पोस्ट ग्रेजुएट कालेज मथुरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में फाइनेंशियल मार्केट की उपयोगिता से लोगों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में निवेशित धन का अधिकतम सुरक्षित लाभ दिलाने के बारे में विस्तार से बताया गया।

Advertising