सेबी ने नोटिस जारी कर ICICI और चंदा कोचर से 10 जुलाई तक मांगा जवाब

Friday, Jul 06, 2018 - 12:09 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने आई.सी.आई.सी.आई. बैंक, उसकी सीईओ चंदा कोचर को वीडियोकॉन को लोन देने के मामले में कारण बताओ नोटिस का जवाब 10 जुलाई तक देने को कहा है। सेबी ने पहले आई.सी.आई.सी.आई. बैंक और कोचर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और उनसे 7 जून तक जवाब मांगा था। हालांकि, तय वक्त में उनका जवाब नहीं मिला।



बैंक का कहना था कि जो आरोप लगाए गए हैं, उन्हें साबित करने के लिए जरूरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, सेबी ने इस मामले से जुड़े दस्तावेज बैंक और चंदा कोचर को उपलब्ध करा दिए हैं। अब दोनों को नोटिस भेजकर कहा गया है कि वे इस मामले में जवाब 10 जुलाई तक सेबी को भेजें। 



वीडियोकॉन मामले में फंसे आईसीआईसीआई बैंक और उसकी सीईओ चंदा कोचर और उनके परिवार वालों के खिलाफ जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। देश में कोचर और उनके परिवार वालों के खिलाफ कई एजेंसियां जांच कर रही हैं। यह मामला अमेरिकी मार्केट रेग्युलेटर CEC की नजर में भी है। दूसरी ओर, भारतीय जांच एजेंसियां और रेगुलेटर इस मामले में विदेशी एजेंसियों की मदद लेने पर विचार कर रही हैं। 

jyoti choudhary

Advertising