सेबी ने इनविट, रीट को दिसंबर अंत तक ‘ऑनलाइन'' बैठक करने की अनुमति दी

Saturday, Jun 04, 2022 - 05:32 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने अवसंरचना निवेश ट्रस्ट (इनविट) और रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (रीट) को अपने यूनिट धारकों के साथ दिसंबर के अंत तक वार्षिक समेत अन्य बैठकें ऑनलाइन आयोजित करने की अनुमति दे दी है। सेबी की तरफ यह परिपत्र दरअसल वार्षिक बैठकों को आयोजित करने की सुविधा का विस्तार करने के लिए रीट/इनविट के अनुरोध के बाद आया है। 

रीट और इनविट ने यूनिटधारकों की वार्षिक और अन्य बैठकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या अन्य ऑडियो-वीडियो माध्यम से आयोजित करने के लिए सेबी से समयसीमा को बढ़ाने का अनुरोध किया था। इसके पहले कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने पिछले महीने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या अन्य ऑडियो-वीडियो माध्यम से एजीएम और ईजीएम आयोजित करने की सुविधा 31 दिसंबर, 2022 तक बढ़ा दी थी। 
 

jyoti choudhary

Advertising