भारतीय छात्र ने किया कमाल, ऑस्‍ट्रेल‍ियाई व‍िश्‍वव‍िद्यालय से म‍िली 1.3 करोड़ की Scholarship

Friday, Jul 24, 2020 - 01:00 PM (IST)

नयी दिल्ली: कृषि क्षेत्र में पौध विज्ञान से डॉक्टरेट करने के लिए भारतीय छात्र सुमंत बिंदल को ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी (एएनयू) से 1.3 करोड़ रुपये की छात्र छात्रवृत्ति मिली है। बिंदल पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) में कृषि क्षेत्र में परास्नातक के छात्र हैं।

एलपीयू ने अपने एक बयान में कहा, ‘यह संभवत: भारत में किसी कृषि के छात्र को मिली सबसे बड़ी छात्रवृत्ति है। ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सटी का पीएचडी कार्यक्रम सितंबर 2020 से शुरू होने की संभावना है।’  बिंदल का अनुसंधान टमाटर की पौध को ‘फंगस फ्यूज़ेरियम विल्ट’ रोग से पूरी तरह मुक्त करने के विषय पर होगा। यह फंगस दुनिया भर में टमाटर की फसल को सक्रंमित करती है।

बिंदल ने कहा, ‘यह छात्रवृत्ति मिलना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। एएनयू दुनिया के अग्रणी अनुसंधान संस्थानों में से एक है और इस संस्थान पर पीएचडी करना मेरा सपना रहा है।’ एएनयू को दुनिया के अग्रणी अनुसंधान विश्वविद्यालयों में से एक माना जाता है।


 

rajesh kumar

Advertising