आम्रपाली समूह पर SC सख्त, तीन निदेशकों के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी

Thursday, Oct 11, 2018 - 05:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली समूह के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। शीर्ष अदालत ने विभिन्न अदालती आदेशों का उल्लंघन करने पर आम्रपाली समूह के सीएमडी सहित तीन निदेशकों के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी करके उनसे चार सप्ताह में जवाब मांगा है। इसके साथ ही तीनों की पुलिस हिरासत 15 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। 

न्यायामूर्ति यू यू ललित और न्यायामूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की एक पीठ ने तीनों निदेशकों से नोएडा सेक्टर-62 के थाना प्रभारी (एसएचओ) के समक्ष कल सुबह आठ बजे से पहले पेश होने को कहा। पीठ ने कहा है कि नोएडा पुलिस तीनों की सील की गई परिसम्पत्तियों के पास मौजूद रहेगी, जहां पुलिस के समक्ष समूह की कंपनियों के दस्तावेजों को सूचीबद्ध किया जाएगा। 


शीर्ष अदालत ने कहा कि दस्तावेजों को सूचीबद्ध करने के लिए आम्रपाली समूह की नोएडा और ग्रेटर नोएडा स्थित सील किए गए प्रतिष्ठानों को अगले 15 दिन तक सुबह आठ से शाम छह बजे तक खोला जाएगा। इससे पहले समूह ने शीर्ष अदालत को बताया था कि अदालत के आदेश के अनुरूप नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बिहार के बक्सर और राजगीर में उनकी नौ परिसंपत्तियों को सील किया गया है। 

vasudha

Advertising