SBI महिला कस्टमर्स के लिए लाया ये तोहफा

Thursday, Jul 06, 2017 - 04:26 PM (IST)

नई दिल्लीः अगर आप होम लोन लेने का सोच रहे है पर आप Confuse है कि कौन सी बैंक से लोन लेना बेहतर होगा तो ये खबर आपकी मुश्किल कम कर सकती है। SBI महिला कस्टमर्स के लिए एक तोहफा लाई है। स्टेट बैंक अॉफ इंडियां द्वारा महिलाओं के लिए होम लोन के इंटरेस्ट में कम किया है। एसबीआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राहक 2.67 लाख रुपए की इंट्रेस्ट-सब्सिडी भी ले सकते हैं। वहीं अगर कोई महिला कस्टमर होम लोन लेती है तो उसे 8.35 फीसदी का इंटरेस्ट रेट मिलेगा, जबकि दूसरे कस्टमर को होम लोन 8.40 फीसदी पर मिलेगा।

गौरतलब है कि आज ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 1 साल के लिए 1 करोड़ से कम राशि वाली एफ.डी. पर ब्याज दरों को घटाकर 6.75 फीसद कर दिया है। यह सात वर्ष के सबसे निचले स्तर पर है। एस.बी.आई. ने इस महीने की शुरुआत में 15 आधार अंक (बेसिस प्वाइंट्स) की कटौती की है।
 

Advertising