एस्काटर्स ट्रैक्टर खरीदने के लिए वित्तीय मदद देगा SBI

Tuesday, Oct 24, 2017 - 02:52 PM (IST)

मुम्बईः सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) ने ट्रैक्टर निर्माता कंपनी एस्कार्टस के साथ समझौता किया है जिसके तहत वह किसानों को एस्काटर्स ट्रैक्टर खरीदने के लिए वित्तीय सहायता मुहैया कराएगा। बैंक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह समझौता किसानों को प्रतिस्पर्धी ब्याज दर पर एस्काटर्स के ट्रैक्टर उपलब्ध कराने के लिए किया गया है।

बैंक की कृषि कारोबार इकाई के मुख्य महाप्रबंधक एस आदिकेशवन ने कहा कि कृषि क्षेत्र में मजदूरों की घटती संख्या को देखते हुए सतत कृषि विकास के लिए इस क्षेत्र का मशीनीकरण जरूरी है। हालांकि, छोटे किसानों का एक बड़ा हिस्सा जागरूकता की कमी,वित्त की कम उपलब्धता और छोटी जोत के कारण मशीनीकरण का लाभ उठाने की स्थिति में अब भी नहीं हैं। इस समझौते से ऐसे किसानों को हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर खरीदने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश भर में बैंक की 24 हजार से अधिक शाखाए हैं और इनके एक लाख से अधिक ग्रामीण कस्टमर हैं। कृषि समुदाय के बीच एस.बी.आई की पहुंच अच्छी है इसीलिए इस समझौते से अधिक किसान लाभान्वित होंगे।

Advertising