11 खातों की ई-नीलामी करेगा SBI, 466 करोड़ की वसूली की है योजना

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 01:14 PM (IST)

नई दिल्लीः देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक सात नवंबर को 11 कर्ज खातों की ई-नीलामी करेगा। इसके जरिए बैंक 466.49 करोड़ रुपए की वसूली करेगा। बैंक के नोटिस के अनुसार, 11 कर्ज खातों की संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी), बैंकों-गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और वित्तीय संस्थानों को बिक्री के लिए रखा जाएगा।

11 कर्ज खातों में शामिल हैं ये कंपनियां

  • भाटिया ग्लोबल ट्रेडिंग (बीजीटीएल) शामिल है, जिस पर बैंक का 177.02 करोड़ रुपए बकाया है। 
  • भाटिया कोक एंड एनर्जी लिमिटेड का 104.15 करोड़ रुपए बकाया है। 
  • भाटिया कोल वॉशरीज का 12.58 करोड़ रुपए। 
  • एशियन नैचुरल रिसोर्सेज इंडिया लिमिटेड का 2.18 करोड़ रुपए।
  • महाराष्ट्र स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड का 40.51 करोड़ रुपए।
  • अंशुल स्टील लिमिटेड का 37.70 करोड़ रुपए
  • विधाता मेटल्स का 36.98 करोड रुपए बकाया है।

बैंक ने शुरू की 'SBI Card Pay' सुविधा
इससे पहले एसबीआई ने ग्राहकों के लिए ग्राहक कांटैक्टलेस पेमेंट की सुविधा आरंभ की थी। एसबीआई ने मोबाइल से पेमेंट करने वाली नई सुविधा ‘SBI Card Pay’ शुरू की है। इसके तहत बैंक ग्राहक प्वाइंट ऑफ सेल्स (पीओएस) मशीनों पर कार्ड को छुए बिना मोबाइल फोन के जरिये भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए पिन की भी जरूरत नहीं होगी। देश में यह अपनी तरह की पहली भुगतान सेवा है। 

ऐसे होगा भुगतान
एसबीआई कार्ड पे से नियर फील्ड कम्युनिकेशंन पर टैप करते ही भुगतान हो जाएगा। इसके लिए अपने पास क्रेडिट कार्ड रखने या पिन डालने की जरूरत नहीं होगी। यह सुविधा भी एसबीआई कार्ड एप का हिस्सा है, जिससे ग्राहक अपना क्रेडिट कार्ड अकाउंट भी मैनेज कर सकेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News