टाटा को भूषण स्टील की बिक्री का सबसे बड़ा फायदा SBI को

Wednesday, May 23, 2018 - 10:17 AM (IST)

नई दिल्लीः कर्ज में दबी भूषण स्टील की टाटा स्टील को बिक्री से सबसे अधिक फायदा देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को होगा। इस सौदे से बैंक के मुनाफे में 1,300 करोड़ रुपए की वृद्धि की उम्मीद है। इस बीच टाटा स्टील ने कहा है कि वह इस सौदे के वित्तपोषण के लिए ऋण पत्रों के रूप में 16,500 करोड़ रुपए जुटाएगी। इस बिक्री सौदे से पंजाब नेशनल बैंक को 700 करोड़ रुपए, केनरा बैंक को 600 करोड़ रुपए, बैंक आफ इंडिया को 500 करोड़ रुपए व ओबीसी तथा सिंडिकेट बैंक को 400-400 करोड़ रुपए मिलेंगे। वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एसबीआई की अगुवाई वाले बैंकों के समूह को इस सौदे से कुल मिलाकर लगभग 7,500 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके साथ ही इन बैंकों को इस इस्पात कंपनी में इक्विटी भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी के कर्ज के निपटान से एसबीआई के एनपीए या फंसे कर्ज में लगभग 11,000 करोड़ रुपए की कमी आएगी। उल्लेखनीय है कि टाटा स्टील की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी बमनीपाल स्टील ने पिछले सप्ताह भूषण स्टील में 72.65 फीसदी नियंत्रण भागीदारी 36,000 करोड़ रुपए में खरीदी। भूषण स्टील के वित्तीय कर्जदाताओं के लिए निपटान राशि 35,200 करोड़ रुपए के बराबर होगी। वहीं टाटा स्टील ने कहा है कि भूषण स्टील के अधिग्रहण के 32,500 करोड़ रुपए के सौदे के वित्तपोषण के लिए वह ऋणपत्रों के जरिए 16,500 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी का कहना है कि बाकी राशि आंतरिक संसाधनों से ही जुटाई जाएगी।  

Supreet Kaur

Advertising