SBI: ज्यादातर हिस्सों में स्थिति सामान्य

punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2016 - 02:08 PM (IST)

नई दिल्लीः नोटबंदी पर दी गई पीएम मोदी की 50 दिन की मियाद आज खत्म हो रही है। आज के बाद आप 1000 और 500 के पुराने नोट सिर्फ आर.बी.आई. के दफ्तर में ही जमा करवा पाएंगे। एसबीआई के एमडी, रजनीश कुमार का कहना है कि देश के ज्यादातर हिस्सों में स्थिति सामान्य हो गई है। करेंसी की सप्लाई सुधरी है और कैश की उपलब्धता बढ़ी है। एसबीआई के 42,000 एटीएम में 500 रुपए के नोट उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है।

रजनीश कुमार ने कहा कि जनवरी के पहले हफ्ते के बाद निकासी सीमा पर विचार किया जा सकता है। कैश पेमेंट के लिए एसबीआई की आरबीआई पर निर्भरता 60 फीसदी रह गई है, जबकि 40 फीसदी निर्भरता डिपॉजिट से पूरी हो रही है। नवंबर से अब तक 3 लाख करोड़ रुपए के पुराने नोट जमा हुए हैं। नवंबर से अब तक 2.10 लाख करोड़ रुपए दिए हैं। डिपॉजिट में 1.40 लाख करोड़ रुपए की बढ़ौतरी हुई है। ब्याज दरों में कटौती को लेकर उन्होंने कहा कि एल्को की बैठक के बाद दरों पर फैसला लेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News