फेस्टिव सीजन में SBI का ग्राहकों को खास तोहफा

Thursday, Sep 16, 2021 - 04:37 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: अगर आप त्योहार में अपना घर खरीदने का सपना दे रहे हैं तो देश का सबसे बड़ा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आपके लिए बड़ी राहत दे रहा है। SBI ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए होम लोन के ब्याज दर में कटौती की है। SBI ने गुरुवार को एक प्रेस रिलीज जारी की है। भारतीय स्टेट बैंक ने किसी भी रकम के होम लोन पर ब्याज दर 6.70 फीसदी कर दी है। इससे पहले अब तक अगर कोई व्यक्ति SBI से होम लोन के रूप में 75 लाख से अधिक लेना चाहता था तो उसे 7.15 फीसदी के हिसाब से ब्याज चुकाना पड़ता था।

भारतीय स्टेट बैंक के इस फैसले से होम लोन लेने वाले ग्राहकों को 45 बेसिस प्वाइंट की बचत होगी। अगर कोई व्यक्ति 30 साल के लिए 75 लाख का होम लोन लेता है तो उसे इससे 8 लाख तक की बचत हो सकती है।

बैंक ने बयान जारी करते हुए कहा कि अब SBI से होम लोन लेने में किसी व्यक्ति के पेशे के हिसाब से कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही बैंक ने दावा किया है कि जिन लोगों क्रेडिट स्कोर बढ़िया है उन्हें ब्याज दरों पर आकर्षक छूट दी जा सकती है।

Seema Sharma

Advertising