SBI का मुनाफा 40.3% घटा, एनपीए में गिरावट

Monday, Nov 05, 2018 - 04:35 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में एसबीआई का मुनाफा 40.3 फीसदी घटकर 944.9 करोड़ रुपए रहा है। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में एसबीआई का मुनाफा 1,581.6 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में एसबीआई की ब्याज आय 12.5 फीसदी बढ़कर 20,905.7 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में एसबीआई की ब्याज आय 18,585.9 करोड़ रुपए रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में एसबीआई का ग्रॉस एनपीए 10.69 फीसदी से घटकर 9.95 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में एसबीआई का नेट एनपीए 5.29 फीसदी से घटकर 4.84 फीसदी रहा है।

रुपए में एनपीए पर नजर डालें तो तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एसबीआई का ग्रॉस एनपीए 2.12 लाख करोड़ रुपए से घटकर 2.05 लाख करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एसबीआई का नेट एनपीए 99,236.3 करोड़ रुपए से घटकर 94,810 करोड़ रुपए रहा है।

दूसरी तिमाही में एसबीआई का टैक्स खर्च 868 करोड़ रुपए रहा है, जबकि पिछले साल की दूसरी तिमाही में 720 करोड़ रुपए का टैक्स क्रेडिट हासिल हुआ था। दूसरी तिमाही में एसबीआई को 1,560 करोड़ रुपए का एकमुश्त मुनाफा हुआ है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एसबीआई के नए एनपीए 14,349 करोड़ रुपए से घटकर 10,888 करोड़ रुपए रहे हैं।
 

jyoti choudhary

Advertising