एसबीआई ने बॉन्ड के माध्यम से 10,000 करोड़ रुपए जुटाए

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2024 - 03:13 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बुधवार को अपने पांचवें बुनियादी ढांचा बॉन्ड के जरिए 10,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता ने यह राशि 7.36 प्रतिशत की कूपन दर पर जुटाई है। एसबीआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस निर्गम को निवेशकों से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली और 19,884 करोड़ रुपए से अधिक की बोलियां प्राप्त हुईं। इसे 5,000 करोड़ रुपए के आधार निर्गम आकार के मुकाबले लगभग चार गुना अधिक अभिदान मिला। 

बैंक ने कहा कि उसे कुल 143 बोलियां मिलीं, जो बोलियों की विविधता के साथ व्यापक भागीदारी का संकेत देता है। निवेशक भविष्य निधि, पेंशन कोष, बीमा कंपनियों, म्यूचुअल फंड, कॉरपोरेट्स आदि से थे। बैंक ने कहा कि बॉन्ड के माध्यम से मिलने वाली राशि का उपयोग बुनियादी ढांचे और किफायती आवास क्षेत्रों के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा। एसबीआई ने कहा, “प्रतिक्रिया के आधार पर बैंक ने सालाना देय 7.36 प्रतिशत की कूपन दर पर 10,000 करोड़ रुपए स्वीकार करने का फैसला किया है।” 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News