SBI का मुनाफा 6 गुना बढ़ा, दूसरी तिमाही में कमाए 3375 करोड़ रुपए

Friday, Oct 25, 2019 - 02:56 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में मुनाफा 6 गुना बढ़ गया है। 30 सितंबर को समाप्त हुई तिमाही में बैंक को कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 3,375.40 करोड़ रुपए रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक का मुनाफा 576.46 करोड़ रुपए रहा था। स्टैंडअलोन आधार पर बैंक का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 3011.73 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जुलाई-सितंबर तिमाही में एसबीआई ग्रुप की आय बढ़कर 89,347.91 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है, जबकि एक साल पहले समान अवधि में 79,302.72 करोड़ रुपए की आय रही थी। बैंक की एसेट क्वालिटी में भी बढ़ोतरी हुई है। 30 सितंबर तक बैंक का ग्रोस एडवांस का ग्रोस एनपीए घटकर 7.19 फीसदी पर आ गया है। एक साल पहले समान अवधि में यह 9.95 फीसदी था। नेट एनपीए या बेड लोन घटकर पिछले साल की समान अवधि के 4.84 फीसदी के मुकाबले घटकर 2.79 फीसदी पर आ गया है।

शेयरों में उछाल
दूसरी तिमाही में मुनाफे में 6 गुना की बढ़ोतरी के बाद एसबीआई के शेयरों में उछाल आ गया है। देश के प्रमुख शेयर बाजारों में बैंक के शेयरों में 8 फीसदी तक का उछाल देखा जा रहा है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज के बीएसई में एसबीआई के शेयर 8.10 फीसदी के उछाल के साथ 284 रुपए प्रति शेयर और एनएसई में यह 8.24 फीसदी के उछाल के साथ 284.15 रुपए प्रति शेयर तक पहुंच गए।                                     
 

Supreet Kaur

Advertising