SBI का ग्राहकों को तोहफा, कार लोन लेना हुआ सस्ता

Thursday, Aug 17, 2017 - 02:06 PM (IST)

नई दिल्लीः  SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने कार खरीदने वालों को नया तोहफा दिया है। बैंक ने नई कार के लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस को खत्म कर दिया है। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर 2017 तक नई कार खरीदने के लिए बैंक से लिए जाने वाले लोन पर प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी। माना जा रहा है कि त्योहारी सीजन और इस साल खरीफ फसलों की रिकॉर्ड पैदावार की उम्मीद को देखते हुए स्टेट बैंक ने ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए ये कदम उठाया है। SBI की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी करीब 36 देशों में बैंक की शाखाएं चलती हैं।

बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अधिकतम 7 साल यानी 84 महीने की अवधि के लिए कार लोन लिया जा सकता है। SBI की वेबसाइट के मुताबिक भी एश्योर्ड कार लोन पर किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं है। बैंक अधिकतम 8.75 फीसदी की दर पर ऑटो लोन मुहैया कराता है। बैंक की तरफ से कार की कुल कीमत का अधिकतम 85 फीसदी लोन के तौर पर दिया जाता है।

Advertising