युवाओं के लिए SBI की नई होम लोन स्कीम
punjabkesari.in Tuesday, Feb 02, 2016 - 10:09 AM (IST)
मुंबई: भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई.) ने एक नई आवास ऋण योजना शुरू की जिसके तहत युवा कामकाजी पेशेवर अधिक कर्ज पाने के पात्र होंगे। बैंक के बयान में कहा गया है कि इस योजना ''एस.बी.आई. फ्लेक्सीपे होम लोन'' के तहत अतिरिक्त ऋण राशि ग्राहकों के लिए मददगार होगी।
इस योजना के तहत स्थगन (प्री ईएमआई) अवधि में केवल ब्याज भुगतान का विकल्प होगा। यह अवधि 3 से 5 साल की होगी।
