SBI के करोड़ों ग्राहकों को बड़ा झटका, लगातार तीसरी बार घटाई FD पर ब्याज दरें

Monday, Sep 09, 2019 - 01:19 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों को लगातार तीसरी बार घटा दिया है। एफडी पर नई ब्याज दरें 10 सितंबर यानी कल से लागू होगी। एसबीआई ने टर्म डिपॉजिट पर 20 से 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। इससे करोड़ों ग्राहकों को नुकसान होगा। ब्याज दरें घटाने के साथ बैंक ने एमसीएलआर में भी कटौती की है जिससे होम लोन सस्ता हो जाएगा।

FD पर ब्याज दरें

  • 7 दिन से 45 दिन और 46 दिन से 179 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर को क्रमशः 4.50 फीसदी और 5.50 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा गया है।
  • 180 दिन से 1 साल की अवधि में परिपक्व होने वाली एफडी पर ब्याज दर में 0.20 फीसदी की कटौती की है। इस अवधि की एफडी पर अब 5.80 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।
  • 1 साल से लेकर 2 साल से कम अवधि तक की एफडी पर ब्याज दर में 0.20 फीसदी की कमी की है। इस अवधि की एफडी पर 6.70 फीसदी की बजाय 6.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा।
  • 2 साल से लेकर 3 साल से कम अवधि तक की एफडी पर मिलने वाले ब्याज में 0.25 फीसदी की कटौती की है। अब इस अवधि की एफडी पर 6.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा।
  • बैंक ने लंबी अवधि के एफडी पर ब्याज की दर को अपरिवर्तित रखा है। बैंक के ग्राहकों को 3 से 5 साल तक एवं 5 साल से 10 साल तक की एफडी पर 6.25 फीसदी का ब्याज मिलना जारी रहेगा।


MCLR में भी कटौती
बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेडिंग रेट (एमसीएलआर) में 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। यह कटौती भी 10 सितंबर, 2019 से प्रभावी होगी। गौरतलब है कि बैंक ने वित्त वर्ष 2019-20 में पांचवीं बार एमसीएलआर में कटौती की है। इस तरह एक साल तक के लोन पर अब 8.25 फीसदी की बजाय 8.15 फीसदी का ब्याज लगेगा। बैंक ने कहा है कि घटती ब्याज दरों के मौजूदा परिवेश और उसके पास उपलब्ध अधिशेष नकदी को देखते हुए फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों को परिस्थिति के अनुरूप किया गया है।

Supreet Kaur

Advertising