SBI के पास अब तक 14 हजार करोड़ के गुलाबी नोट आए, जानें कितने करोड़ हुए एक्सचेंज

Tuesday, May 30, 2023 - 11:10 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 2000 के नोट सर्कुलेशन से बाहर करने की घोषणा के बाद से बैंकों के पास बड़ी संख्या में ये नोट वापस आए हैं। एसबीआई (SBI) के पास 23 मई से अब तक 2000 के नोटों के रूप में 14,000 करोड़ रुपए जमा किए गए हैं और 3,000 करोड़ रुपए एक्सचेंज किए गए हैं। एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने एक इवेंट के दौरान यह जानकारी दी।

खारा ने बताया, '2000 के नोट अभी लीगल टेंडर बने रहेंगे और आरबीआई ने इन्हें एक्सचेंज कराने के लिए काफी लंबा समय दिया है। इसलिए ग्राहकों में कोई उतावलापन नहीं है।'

दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की उन अधिसूचनाओं को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी, जिसमें बिना किसी पहचान प्रमाण के नोट बदलने की अनुमति दी गई थी। मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की खंडपीठ ने 23 मई को अपना फैसला सुरक्षित रखने के बाद याचिका को खारिज कर दिया। आरबीआई के वरिष्ठ अधिवक्ता पराग पी. त्रिपाठी के वकील ने पिछले हफ्ते जनहित याचिका (PIL) पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि इसे खारिज किया जाना चाहिए।

jyoti choudhary

Advertising