डिफॉल्टर स्टर्लिंग ग्रुप को SBI ने दिया 1300 करोड़ का लोन

Thursday, Jul 25, 2019 - 03:16 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय स्टेट बैंक द्वारा गुजरात की बैंक डिफॉल्टर घोषित फार्मास्यूटिकल कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक को 1300 करोड़ रुपए का लोन दिया गया है। स्टर्लिंग ग्रुप के मालिक नितिन संदेसारा और चेतन संदेसारा पर 8 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम की धोखाधड़ी कर देश छोड़कर भागने का आरोप है।

2015 में दिया गया लोन
खबरों के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ मैसूर ने स्टर्लिंग ग्रुप को 80.90 करोड़ रुपए का लोन दिया था। लेकिन जब स्टर्लिंग ग्रुप द्वारा इस रकम का भुगतान नहीं किया गया तो स्टेट बैंक ऑफ मैसूर ने साल 2012 में मुंबई की अदालत का रुख किया और स्टर्लिंग ग्रुप के प्रमोटर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करा दिया। इतना ही नहीं स्टेट बैंक ऑफ मैसूर ने साल 2014 में स्टर्लिंग ग्रुप को रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार, लोन डिफॉल्टर घोषित करा दिया। इसके एक साल बाद यानि 2015 में बैंक के संघ द्वारा यह लोन दिया गया।

RBI के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन
आरबीआई के दिशा-निर्देश के अनुसार किसी भी प्रमोटर या कंपनी को, जो कि लोन डिफॉल्टर की लिस्ट में शामिल है, उसे नया लोन नहीं दिया जा सकता। इसलिए अब एसबीआई का यह संघ जांच एजेंसियों के निशाने पर आ गया है।

Supreet Kaur

Advertising