SBI की पूर्व प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य RIL के बोर्ड में शामिल

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 01:23 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक की पूर्व चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य को रिलायंस इंडस्ट्री बोर्ड में बतौर स्वतंत्र अतिरिक्त निदेशक शामिल किया गया। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले इस समूह में अरुंधति 5 साल तक रहेंगी। रिलायंस ने 18 अक्टूबर को शेयर बाजार नियामक को इस बारे में सूचना दी है।

PunjabKesari

अरुंधति एसबीआई में 1977 में बतौर प्रोबेश्नरी ऑफिसर शामिल हुई थीं और 2013 में इस बैंक का नेतृत्व करने वाली वह पहली महिला बनी थीं। अरुंधति चार साल तक एसबीआई की प्रमुख रहीं और अक्टूबर 2017 में उन्होंने एसबीआई के उच्च पद से इस्तीफा दे दिया था। स्टेट बैंक में अपने 40 साल के कार्यकाल के दौरान भट्टाचार्य कई अहम पदों पर रहीं और बैंक की प्रमुख बनने से पहले वह विदेशी मुद्रा, ट्रेजरी, रीटेल बैंकिंग, एचआर और इंवेस्टमेंट बैंकिंग विभागों की प्रमुख रहीं।

PunjabKesari

बता दें कि अरुंधति के नेतृत्व में ही स्टेट बैंक की 6 संबंधित बैंकों के साथ मर्जर प्रक्रिया को भी पूरा किया गया। इस सफल मर्जर के बाद अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से लगभग तीन गुना बड़ा बैंक बनने में सफल हुआ था। वहीं अरुंधति के कार्यकाल के दौरान ही स्टेट बैंक ने सफलतापूर्वक डिजिटल ब्रांच और वॉलेट सर्विस बडी को भी लॉन्च किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News