SBI का ग्राहकों का झटका, आज से महंगा किया लोन

Friday, Jun 01, 2018 - 01:09 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेने वाले ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। एसबीआई ने होम लोन और कार लोन लेने वाले ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए मॉर्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ौतरी कर दी है। इसके साथ ही जिन लोगों का लोन पहले से चल रहा है, उनको भी अब ज्यादा ईएमआई देनी होगी।

होम-कार लोन हुआ महंगा
बैंक ने यह कदम आरबीआई द्वारा मॉनेटरी पॉलिसी के आने से कुछ दिन पहले उठाया है। आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी 4 जून को होनी है। बता दें कि बैंक ने दूसरी बार ब्याज दरों में बढ़ौतरी की है। इससे पहले मार्च में भी बैंक ने एमसीएलआर में बढ़ौतरी की थी। बैंक के इस कदम से होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और बिजनेस लोन लेना महंगा हो गया है। ग्राहकों को अब ऐसे लोन के लिए ज्‍यादा ब्‍याज देना होगा।

Supreet Kaur

Advertising