SBI के कर्मचारी PM केयर्स कोष में देंगे अतिरिक्त 8 करोड़ रुपए

Tuesday, May 19, 2020 - 05:37 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों ने पीएम-केयर्स कोष में 7.95 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि देने का निर्णय किया है। इसके लिए वे अपना एक दिन का वेतन और एक दिन की छुट्टी पर मिलने वाला भुगतान दान करेंगे। कोरोना वायरस महामारी जैसे संकटों से निपटने के लिए ‘आकस्मिक परिस्थिति में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष’ (पीएम-केयर्स) का गठन किया गया है।

एसबीआई ने बयान में कहा कि मार्च में उसके करीब 2,56,000 कर्मचारियों ने पीएम-केयर्स कोष में 100 करोड़ रुपए का दान किया था। बैंक ने भी 2019-20 में अपने सालाना लाभ का 0.25 प्रतिशत कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत कोरोना वायरस संकट पर खर्च करने की प्रतिबद्धता जताई है।

jyoti choudhary

Advertising