SBI ने दी ग्राहकों को राहत, IMPS सर्विस चार्जेज पर की 80% तक की कटौती

Thursday, Oct 26, 2017 - 12:33 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है, बैंक ने नेट बैंकिंग इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को IMPS सर्विस चार्जेज में भारी छूट का ऐलान किया है। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक IMPS सर्विस चार्जेज में 80 फीसदी की कटौती कर दी गई है, यह कटौती 15 अक्टूबर से लागू हो चुकी है। बैंक के मुताबिक IMPS सुविधा के तहत 1,000 रुपए तक का फंड ट्रांस्फर करने में किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा, जबकि 1,001 से 10,000 रुपए का फंड ट्रांस्फर करन में अब सिर्फ 1 रुपए शुल्क चुकाना होगा।

10,0001 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक का फंड ट्रांस्फर करने पर महज 2 रुपए का शुल्क लगेगा और 1,00,001 रुपए से लेकर 2 लाक रुपए तक का फंड ट्रांस्फर करन पर सिर्फ 3 रुपए शुल्क चुकाना पड़ेगा। IMPS यानि इमिडिएट पेमेंट सर्विस की सुविधा के जरिए इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करने वाले ग्राहक 24 घंटे और सातो दिन कभी भी किसी भी समय पैसा ट्रांस्फर कर सकते हैं। सामान्य इंटरनेट बैंकिंग सिर्फ बैंकिंग के घंटों तक ही सीमित होती है लेकिन IMPS सेवा छुट्टी के दिन या फिर दिन रात कभी भी इस्तेमाल की जा सकती है।

Advertising