SBI ने बेस रेट में की कटौती, पुराने कस्टमर्स को मिलेगा फायदा

Monday, Apr 03, 2017 - 05:08 PM (IST)

नई दिल्लीः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एस.बी.आई.) ने 6 बैंकों के मर्जर के बाद बेस रेट में कटौती की है। इसमें 15 बेस प्वाइंट की कटौती की है और बैंक का नया बेस रेट 9.10 फीसदी हो गया है। पहले रेट 9.25 फीसदी था। नए रेट के बाद 20 लाख के होम लोन पर सालाना 2328 रुपए की बचत होगी। इसका फायदा बैंक के पुराने कस्टमर को मिलेगा, जिन्होंने बेस रेट पर लोन लिया है। एस.बी.आई. की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार नया बेस रेट 1 अप्रैल से प्रभावी माना जाएगा।

लोन पर ई.एम.आई. घटेगी
बेस रेट में कटौती का मतलब है कि बेस रेट में कटौती से एस.बी.आई. के पुराने कस्टमर्स को फायदा होगा, जिन्होंने बेस रेट पर लोन ले रखा है। यानी उनके होम लोन, कार लोन, बिजनेस लोन और पर्सनल लोन की ई.एम.आई. घट जाएगी। बैंक के इस कदम का नए कर्ज लेने वाले कस्टमर्स पर असर नहीं होगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि बैंक नए लोन, मार्जिनल कॉस्ट पर बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एम.सी.एल.आर. पर देता है।

होम लोन पर सालाना बचत

लोन अमाऊंट इंटरेस्‍ट रेट  मौजूदा ई.एम.आई. नई ई.एम.आई. सालाना बचत
20 लाख 9.10 18,317 रुपए 18,123 रुपए 2328 रुपए 

लोन की अवधि 20 साल के लिए है।
 

1 अप्रैल से ये है एम.सी.एल.आर.

अवधि एम.सी.एल.आर.
ओवर नाइट 7.75%
एक माह 7.85%
तीन माह 7.90%
छह माह 7.95%
एक साल  8%
दो साल 8.10%
तीन साल 8.15%

 

Advertising