SBI कार्ड ने ‘फर्जी फोन काल’ के प्रति ग्राहकों को आगाह किया

Sunday, Aug 21, 2016 - 04:58 PM (IST)

नई दिल्ली: क्रैडिट कार्ड कम्पनी एस.बी.आई. कार्ड ने अपने ग्राहकों को आगाह किया है कि वे किन्ही फर्जी फोन काल के चक्कर में नहीं पडें और अपने क्रैडिट कार्ड से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी किसी को नहीं बताएं। 

 

बैंक ने अपने ग्राहकों को एक संदेश में कहा है कि कुछ ‘तत्व’ कार्डधारकों से कार्ड का पिन नंबर या पासवर्ड जुगाडऩे के चक्कर में लगे हैं ताकि उन्हें चूना लगाया जा सके। इस तरह के फोन करने वाले खुद को किसी वित्तीय संस्थान, बैंक या क्रैडिट कार्ड कम्पनी से जुड़ा बताता है और कार्डधारक से कार्ड या बैंक बैंक खाते संबंधी जानकारी मांगता है। इस तरह की धोखाधड़ी में कार्डधारक को आकर्षक डिस्काऊंट, गिफ्ट पैकेज, कार्ड अपग्रेड सहित अनेक तरह की पेशकश की जाती है। 

 

एस.बी.आई. कार्ड ने कहा है कि वह अपने ग्राहकों से सी.वी.वी., पिन, वन टाइम पासवर्ड, इंटरनैट लोगिन यूजन आईडी या पासवर्ड कभी नहीं मांगती है।

Advertising