अब SBI कार्ड से पैट्रोल खरीदना होगा सस्ता

Thursday, Apr 27, 2017 - 10:03 AM (IST)

नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक की क्रेडिट कार्ड इकाई ने अपने करीब 40 लाख कस्टमर्स के हित में बड़ा फैसला किया है। एस.बी.आई. कार्ड ने डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए फ्यूल सरचार्ज को 2.5 फीसदी से घटाकर 1 फीसदी कर दिया है। एस.बी.आई. कार्ड ने यह कदम ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा की गई संपूर्ण कटौती को ध्यान में रखते हुए उठाया है।

फ्यूल सरचार्ज घटाया
एस.बी.आई. क्रेडिट कार्ड कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए बताया 26 अप्रैल से क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर आपके एस.बी.आई. कार्ड पर फ्यूल सरचार्ज 2.5 फीसदी की बजाय 1 फीसदी लगेगा।

क्यों उठाया ये कदम
एस.बी.आई. कार्ड के एम.डी. और सी.ई.ओ. विजय जैसूजा ने कहा कि फ्यूल चार्ज में कमी ऑयल कंपनियों द्वारा की गई कटौती को देखते हुए उठाया गया है। 

Advertising