‘नोटबंदी के बाद कार्ड के जरिए खर्च में 30% की वृद्धि’

Tuesday, Jan 17, 2017 - 11:11 AM (IST)

मुंबईः एस.बी.आई. कार्ड ने कहा कि नोटबंदी के बाद ईंधन, आभूषण तथा अन्य मदों में खर्च में कमी के बावजूद उसके कार्ड पर व्यय में 25 से 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एस.बी.आई. कार्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विजय जसूजा ने कहा, ‘‘नोटबंदी के बाद हमारे कार्ड पर कुल व्यय 25 से 30 प्रतिशत बढ़ा लेकिन ईंधन, आभूषण तथा अन्य खर्च जैसे कुछ श्रेणी में व्यय घटा है।’’  

एस.बी.आई. कार्ड 2.73 करोड़ क्रैडिट कार्ड बाजार में 15 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। जसूजा ने कहा कि उनके क्रैडिट कार्ड ग्राहकों की संख्या 47.5 लाख है। सिर्फ दिसंबर में एस.बी.आई. कार्ड ने 1,05,000 नए कार्ड जारी किए। 

Advertising