SBI ने पेश किया ग्रीन कार लोन, मिलेगा सस्ते ब्याज पर कर्ज

Monday, Feb 03, 2020 - 11:52 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए एक नई योजना पेश की है। एसबीआई ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए एक स्पेशल ग्रीन कार लोन लॉन्च किया है। ये इलेक्ट्रिक कार की खरीदारी के लिए लॉन्च हुआ भारत का पहला ग्रीन कार लोन है। इस पहल का मकसद इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की खरीदारी को बढ़ावा देना है। इसके लोन के तहत ग्राहकों को 8 साल तक के लिए लोन दिया जाएगा। आइए जानते हैं SBI के इस ग्रीन कार लोन की क्या खासियत हैं?

ग्रीन कार लोन के फीचर्स

  • SBI के ग्रीन कार लोन पर 0.20 फीसदी कम ब्याज देना होगा।
  • SBI कार लोन गाड़ी के ऑन रोड प्राइज का 90 फीसदी रकम फाइनेंस करता है।
  • बैंक की ओर से लांच किए गए इस लोन के तहत SBI के ग्रीन कार लोन को 08 साल के अंदर चुकाना होगा। सामान्य गाड़ियों के लिए SBI जो लोन देना है उसे 7 साल में लोन चुकाना होता है।
  • ऑन रोड प्राइस में रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, एक्सटेंडेड वारंटी, टोटल सर्विस पैकेज, एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट, कॉस्ट ऑफ एक्सेसरीज आदि होती है।

ग्रीन लोन के लिए जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट

  • पिछले 6 महीने की बैंक स्‍टेटमेंट
  • 2 पासपोर्ट फोटो
  • पहचान पत्र के लिए पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, DL
  • लेटेस्‍ट सैलरी स्लिप, फॉर्म 16
  • व्‍यापारी वर्ग या अन्‍य के लिए 2 साल का रिटर्न
  • कृषि क्षेत्र के आवेदक के लिए जमीन के कागजात

किनको मिलेगा ग्रीन लोन

  • SBI की बेवसाइट के मुताबिक, सरकारी कंपनियों (महारत्नों/नवरत्नों/मिनीरत्नों) के रेगुलर कर्मचारी, डिफेंस सैलरी पैकेज (DSP), पारा मिलिट्री सैलरी पैकेज (PMSP) और इंडियन कोस्टल गार्ड पैकेज (GSP) कस्टमर्स और रक्षा ठिकानों पर शॉर्ट कमिशन्ड ऑफिसर्स।
  • प्रोफेशनल, सेल्फ एम्प्लॉयड, बिजनेसमैन, प्रोप्राइटरी/पार्टनरशिप फर्म जो इनकम टैक्स एसेसी हैं।
  • कृषि और संबद्ध गतिविधियों में लगे व्यक्ति।

कितनी इनकम पर कितना लोन

  • सरकारी कर्मचारियों जिनकी सैलरी न्यूनतम 3 लाख रुपए है, SBI से उनकी नेट मंथली इनकम का अधिकतम 48 गुना कर्ज के तौर पर मिल सकता है।
  • बिजनेसमैन, प्रोफेशनल और प्राइवेट नौकरी करने वालों को ITR में मौजूद डेप्रीसिएशन और सभी कर्जों की पेमेंट को जोड़ने के बाद उसकी ग्रॉस टैक्सेबल इनकम या नेट प्रॉफिट का 4 गुना लोन मिल सकता है।
  • कृषि क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों जिनकी सालाना इनकम न्यूनतम 4 लाख रुपए है, उनको नेट एनुअल इनकम का 3 गुना लोन मिल सकता है।

ब्याज दर
SBI की बेवसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक, फिलहाल SBI के कार लोन का ब्याज दर 8.40 फीसदी से 8.65 फीसदी है।
 

jyoti choudhary

Advertising