ब्रेक्जिट से भारत को बेहतर बाजार पहुंच मिलेगी: SBI

Friday, Jun 24, 2016 - 06:49 PM (IST)

मुंबई: ब्रेक्जिट से भारत को यूरोपियन संघ और ब्रिटेन में बेहतर बाजार पहुंच उपलब्ध होगी। हालांकि, इस दौरान बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई.) की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने यह राय व्यक्त की।

 

भट्टाचार्य ने बयान में कहा, ‘‘वित्तीय बाजारों में गिरावट आएगी। भारत सहित अन्य राष्ट्रों को इसका प्रभाव झेलना होगा। हालांकि, व्यापार के लिए नए सिरे से रणनीतियां बनने से भारत को यूरोपियन संघ और ब्रिटेन में बेहतर बाजार पहुंच मिल सकेगी।’’ 

 

ब्रिटेन ने आज यूरोपियन संघ से बाहर निकलने के पक्ष में मतदान किया। इस फैसले के बाद भारतीय शेयर बाजारों तथा रुपए में जोरदार गिरावट आई। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकान्त दास ने कहा कि घरेलू बुनियाद मजबूत है और देश पर ब्रेक्जिट का दीर्घावधि में असर नहीं पड़ेगा। 

Advertising