''डीबीटी को बैंकों के लिए लाभकारी बनाया जाना चाहिए''

Wednesday, Mar 02, 2016 - 09:10 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की चेयरपर्सन अरूंधति भट्टाचार्य ने आज कहा कि सरकार को बैंकों एवं अन्य मध्यस्थों के लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना को लाभकारी बनाना चाहिए ताकि वे इसके सफल क्रियान्वयन के लिए अपनी ढांचागत सुविधा को उन्नत बनाने के लिए प्रोत्साहित हों। उन्होंने लोक लेखा दिवस के मौके पर यह बात कही। उन्होंने कहा, "कोई भी मॉडल तबतक काम नहीं करेगा जब तक वह वाणिज्यिक रूप से व्यवहारिक नहीं हो।"  

 

एसबीआई प्रमुख ने जोर देकर कहा कि बैंकों तथा अन्य मध्यस्थों के लिए इसमें लागत जुड़ी है, एेसे में डीबीटी को सफल बनाने के लिए सभी मध्यस्थों हेतु इसे लाभकारी बनाया जाना चाहिए। 

Advertising