SBI ने बढ़ाई ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की लिमिट, क्व‍िक ट्रांसफर के जरिए बेज सकेंगे 25000 रुपए

Sunday, Jul 22, 2018 - 12:19 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः नेट बैंक‍िंग के जरिए जब आप पैसे ट्रांसफर करते हैं तो सबसे पहले आपको जिस शख्स को पैसे भेजने हैं, उसे जोड़ना होता है। बेनेफ‍िश‍ियरी एड करने में जहां कुछ बैंक आधे घंटे तक का समय लेते हैं, तो कहीं पर ये काम जल्दी हो जाता है। 


SBI ने शुरू की क्व‍िक ट्रांसफर 
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आपको बिना बेनेफ‍िश‍ियरी जोड़े पैसे ट्रांसफर करने का मौका देता है। इसके लिए उसने 'क्व‍िक ट्रांसफर' की सुविधा शुरू की है। एसबीआई ने ट्वीट कर बताया कि इस सुविधा के जरिए आप हर दिन 25 हजार रुपए तक भेज सकते हैं। हर एक ट्रांसफर के दौरान आप 10 हजार रुपए तक भेज सकेंगे। एसबीआई के मुताबिक यह सुविधा आपको आपके नेट बैंक‍िंग डैशबोर्ड पर मिलेगी। 



चंद मिनटों में पैसे होंगे ट्रांसफर
पहले इस सुविधा के जरिए आप हर द‍िन सिर्फ 10 हजार रुपए तक भेज सकते थे लेक‍िन अब इसे बढ़ाकर 25 हजार रुपए तक प्रति द‍िन कर द‍िया गया है। एसबीआई के अनुसार जिस खाते में आप पैसे भेज रहे हैं अगर वह एबसीआई में ही है, तो चंद मिनटों में आपके पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे। हालांकि अगर खाता किसी और बैंक में है, तो आप आईएमपीएस और एनईएफटी के विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं।



इस सुविधा की अध‍िक जानकारी के लिए आप एसबीआई की आध‍िकारिक वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं। यहां आपको इस सुविधा के लिए चार्ज समेत अन्य जानकार‍ियां मिल जाएंगी।
 

 

jyoti choudhary

Advertising