सऊदी अरब तेल उत्पादन में प्रतिदिन दस लाख बैरल की करेगा कटौती, बताई ये वजह

Monday, Jun 05, 2023 - 06:24 AM (IST)

फ्रैंकफर्टः सऊदी अरब ने रविवार को कहा कि वह तेल की गिरती कीमतों पर काबू के लिए इसके उत्पादन में प्रतिदिन दस लाख बैरल की कटौती करेगा। इससे पहले, ओपेक प्लस के सदस्य देशों द्वारा उत्पादन में दो बार कटौती की गई थी। लेकिन इससे तेल की गिरती कीमतों पर काबू नहीं पाया जा सका। उसके बाद सऊदी अरब ने यह एकतरफा कदम उठाया है। 

ओपेक प्लस पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन है। विएना स्थित ओपेक मुख्यालय में सदस्य देशों की बैठक के बाद सऊदी अरब द्वारा प्रतिदिन दस लाख बैरल की कटौती की घोषणा की गई जो जुलाई से प्रभावी होगी। ओपेक प्लस के बाकी देश 2024 के अंत तक आपूर्ति में पहले की गई कटौती को बढ़ाने पर सहमत हुए। 

Pardeep

Advertising