सैट अगले सप्ताह करेगा PNB हाउसिंग-कार्लाइल सौदे पर सुनवाई

Tuesday, Jul 06, 2021 - 05:45 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) अगले सोमवार को पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस-कार्लाइल सौदे से संबंधित मामले की सुनवाई करेगा। इस मामले में आदेश पांच जुलाई को आने की उम्मीद थी, हालांकि इसे 12 जुलाई के लिए स्थगित कर दिया गया था। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने इस संबंध में सेबी के उस आदेश के खिलाफ सैट में अपील की थी, जिसमें बाजार निमायक ने कार्लाइल समूह के साथ प्रस्तावित 4,000 करोड़ रुपए के सौदे पर आगे बढ़ने से रोक दिया था। 

सैट ने 21 जून के अपने आदेश में शेयरधारकों की बैठक की अनुमति दी थी लेकिन इस सौदे के संबंध में शेयरधारकों के मतदान के नतीजों की घोषणा न्यायाधिकरण के अगले आदेश तक नहीं करने के लिए भी कहा था। एक प्रॉक्सी एडवाजरी (बाहरी निवेश-परामर्शदात्री) कंपनी सहित कुछ हलकों से चिंता जताए जाने के बाद सेबी और भारतीय रिजर्व बैंक की इस सौदे पर नजर है। इस सौदे के तहत अंतत: कार्लाइल समूह पंजाब नेशनल बैंक की अनुषंगी पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का नियंत्रण हासिल करेगा। 

jyoti choudhary

Advertising