शारदा रियल्टी, 3 अन्य पर जुर्माना

Saturday, Oct 15, 2016 - 01:51 PM (IST)

नई दिल्लीः बाजार नियामक सेबी ने शुक्रवार को शारदा रियल्टी मामले में कंपनी, उसके प्रमुख सुदीप्त सेन और दो निदेशकों पर दो करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया। अवैध धन जुटाने की योजना बंद करने और निवेशकों का धन लौटाने के सेबी के आदेश का पालन करने में विफल रहने पर यह जुर्माना लगाया गया है।

सेबी ने अप्रैल 2013 को अपने एक आदेश में शारदा रियल्टी के प्रवर्तकों तथा निदेशकों को सभी मौजूदा सामूहिक निवेश योजनाएं (सीआईएस) बंद करने और निवेशकों से वसूली गई राशि प्रतिफल के साथ 3 महीने के अंदर लौटाने के लिए कहा था।

Advertising