सैमसंग का मुनाफा पहली तिमाही में हो सकता है 60% कम

Friday, Apr 05, 2019 - 04:59 PM (IST)

सियोलः स्मार्टफोन एवं मेमोरी चिप बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने इस साल की पहली तिमाही में परिचालन मुनाफा 60 प्रतिशत से अधिक गिरने का अंदेशा जाहिर किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि जनवरी से मार्च के दौरान परिचालन मुनाफा 6,200 अरब वॉन रह सकता है। यह पिछले साल की पहली तिमाही की तुलना में 60.40 प्रतिशत कम है। 

कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसकी बिक्री 14 प्रतिशत गिरकर करीब 52 हजार अरब वॉन रह सकती है। कंपनी ने हालिया वर्षों में कई मुश्किलों के बाद भी लगातार रिकॉर्ड मुनाफा दर्ज किया। हालांकि वैश्विक आपूर्ति बढऩे और मांग गिरने से चिप की कीमतें गिर रही हैं जिससे परिदृश्य बदल रहा है। इस बीच सैमसंग ने शुक्रवार को अपना पहला 5जी स्मार्टफोन गैलेक्सी एस10 पेश किया।
 

jyoti choudhary

Advertising