नवंबर में यात्री वाहनों की बिक्री में 14.29 फीसदी का उछाल

Monday, Dec 11, 2017 - 02:11 PM (IST)

नई दिल्लीः यात्री वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री नवंबर माह में 14.29 फीसदी बढ़कर 2,75,417 वाहन हो गई। पिछले साल इसी माह में यह संख्या 2,40,983 थी। वाहन विनिर्माताओं के शीर्ष संगठन सियाम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार नवंबर में कारों की घरेलू बिक्री 4.49 फीसदी बढ़कर 1,81,395 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल नवंबर में यह आंकड़ा 1,73,607 इकाई था।

समीक्षावधि में मोटर साइकिल की बिक्री 23.25 फीसदी के इजाफे के साथ 9,59,122 वाहन रही जो पिछले साल इसी माह में 7,78,173 इकाई थी। सियाम के अनुसार दुपहिया वाहन की कुल बिक्री इसी अवधि में 23.49 फीसदी बढ़कर 15,35,277 इकाई रही जो पिछले साल समान अवधि में 12,43,246 वाहन थी। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री इस दौरान 50.43 फीसदी बढ़कर 68,846 वाहन रही। स्कूटरों में पिछले साल सितंबर (30.60 प्रतिशत) के बाद की सबसे तेज बढ़ोतरी रही। यह 30.25 फीसदी बढ़कर 5,06,267 पर पहुंच गई। दुपहिया वाहनों की कुल बिक्री 23.49 फीसदी बढ़कर 15,35,277 इकाई रही।

अर्थव्यवस्था के गति पकड़ने और इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधी परियोजनाओं पर सरकार के फोकस के कारण वाणिज्यिक वाहनों में माल ढुलाई वाले वाहनों की बिक्री पटरी पर आ रही है। हालांकि, राज्य सरकारों द्वारा सार्वजनिक परिवहन के लिए बसों की खरीद नहीं किये जाने से वाणिज्यिक यात्री वाहनों की बिक्री घटी है। नवंबर में मध्यम तथा भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 62.63 प्रतिशत बढ़कर 28,459 इकाई पर और हल्के वाणिज्यिक वाहनों की 42.87 प्रतिशत बढ़कर 40,387 इकाई पर पहुंच गई। सियाम के उप महानिदेशक विष्णु माथुर ने कहा कि नोटबंदी के बाद की कमजोर बिक्री के कारण ओवरऑल ऊंची वृद्धि दर अगले साल जनवरी तक देखी जा सकती है। 

Advertising