यात्री वाहनों की बिक्री फरवरी में 1.11% गिरी, 11 माह में 3.27% रही वृद्धि: सियाम

Friday, Mar 08, 2019 - 05:39 PM (IST)

नई दिल्लीः यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री इस साल फरवरी महीने में 1.11 प्रतिशत गिरकर 2,72,284 इकाइयों पर आ गई। पिछले साल फरवरी में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 2,75,346 इकाई रही थी। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान कारों की घरेलू बिक्री पिछले साल के 1,79,122 से 4.33 प्रतिशत कम होकर 1,71,372 इकाइयों पर आ गई।

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 0.43 प्रतिशत गिरकर 87,436 इकाइयों पर
आलोच्य माह के दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री भी 0.58 प्रतिशत गिरकर 10,47,486 इकाइयों पर आ गयी। दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 4.22 प्रतिशत गिरकर 16,15,071 इकाई रह गई। इस दौरान वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 0.43 प्रतिशत गिरकर 87,436 इकाइयों पर और सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री 3.65 प्रतिशत गिरकर 20,34,768 इकाइयों पर आ गई।

यात्री वाहनों की बिक्री 3.27 प्रतिशत बढ़कर 30,85,640 इकाई रही
अप्रैल-फरवरी की अवधि के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री 3.27 प्रतिशत बढ़कर 30,85,640 इकाई रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में 29,87,859 थी। चालू वित्‍त वर्ष की शुरुआत में सियाम ने यात्री वाहनों की बिक्री में 8-10 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया था लेकिन तीसरी तिमाही से लगातार बिक्री में कमी आने के बाद इसे संशोधित कर 6 प्रतिशत कर दिया गया था।
 

jyoti choudhary

Advertising