पिछले महीने मारूति, होंडा और एमएंडएम के वाहनों की बिक्री बढ़ी

Saturday, Feb 02, 2019 - 12:30 PM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू वाहन बाजार में मारूति सुजुकी इंडिया, होंडा कार्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के गाडिय़ों की बिक्री में पिछले महीने वृद्धि दर्ज की गई। बाजार में परिस्थितियों के बेहतर होने से यह वृद्धि दर्ज की गई है। हुंदै मोटर इंडिया के वाहनों की बिक्री में मामूली वृद्धि दर्ज की गई। वहीं 2019 के पहले महीने में टाटा मोटर्स और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री में गिरावट देखी गई।

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की वाहनों की घरेलू बिक्री में जनवरी में 1.1 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी ने पिछले महीने 1,42,150 वाहन बेचे। पिछले साल इसी माह में यह आंकड़ा 1,40,600 था। कंपनी की छोटी श्रेणी की कारों में ऑल्टो और वैगन-आर की बिक्री 0.3 प्रतिशत बढ़कर 33,408 रही। जनवरी, 2018 में कंपनी ने 33,316 ऑल्टो और वेगनार की बिक्री की थी। जनवरी, 2019 में कॉम्पैक्ट श्रेणियों के वाहनों की बिक्री में साढ़े तीन प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने पिछले महीने 65,523 वाहनों की बिक्री की। वर्ष 2018 की इसीर अवधि में यह आंकड़ा 67,868 वाहन था। इस श्रेणी में कंपनी की स्विफ्ट, सेलेरियो, इगनिस, बलेनो और डिजायर जैसी गाडिय़ां शामिल हैं। 

मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि एस क्रॉस, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा और जिप्सी जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 8.4 प्रतिशत बढ़कर 22,430 इकाइयों पर रही। घरेलू यूटिलिटी वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बिक्री में छह प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी ने जनवरी 2019 में 52,500 वाहनों की बिक्री की। पिछले साल के इसी महीने में उसने 49,432 इकाइयों की बिक्री की थी। आलोच्य अवधि में होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) के वाहनों की बिक्री 23 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 18,261 इकाइयों पर रही। कंपनी ने पिछले साल जनवरी में 14,838 वाहनों की बिक्री की थी। हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के वाहनों की घरेलू बिक्री में जनवरी में मामूली वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी ने पिछले महीने देश में 45,803 वाहन बेचे। एचएमआईएल ने बयान जारी कर कहा कि उसने जनवरी, 2018 में 45,508 गाडिय़ों की बिक्री की थी। 


 

jyoti choudhary

Advertising