मारुति की आल्टो की बिक्री का आंकड़ा 35 लाख इकाई के पार

Tuesday, Mar 06, 2018 - 10:45 AM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की आल्टो की कुल बिक्री का आंकड़ा 35 लाख इकाइयों को पार कर गया है। आल्टो कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। कंपनी ने बयान में कहा कि 2017-18 में आल्टो ब्रांड की वृद्धि दर 6 प्रतिशत रही है। मौजूदा वित्त वर्ष में इस मॉडल की बाजार हिस्सेदारी 33 प्रतिशत है।       



मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आर एस कल्सी ने कहा कि आल्टो पिछले 14 साल से घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। कल्सी ने कहा कि 2017-18 में करीब 55 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने अपनी पहली कार आल्टो के रूप में ही खरीदी। वहीं 25 प्रतिशत ग्राहक ऐसे हैं, जो अतिरिक्त वाहन के रूप में ही आल्टो खरीद रहे हैं। उन्होंने कहा कि 44 प्रतिशत आल्टो कारों की खरीद 35 साल से कम के ग्राहक करते हैं। पिछले 3 साल में इस आयु वर्ग द्वारा आल्टो की खरीद में 4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।  

Advertising