विमान सेवा कंपनी एयर एशिया इंडिया की सेल, किराया 1,177 रुपए से शुरू

Saturday, Jun 12, 2021 - 02:40 PM (IST)

नई दिल्लीः निजी किफायती विमान सेवा कंपनी एयरएशिया इंडिया ने देश में उड़ान आरंभ करने की 7वीं वर्षगांठ पर ‘सेवेनटैस्टिक सेल' की घोषणा की है जिसके तहत किराया 1,177 रुपए से शुरू हो रहा है। एयरलाइन ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि विशेष सेल के तहत टिकट 12 जून से 14 जून तक बुक कराए जा सकेंगे। ऑफर 01 अगस्त 2021 या उसके बाद की यात्रा के लिए ही लागू होगा। किसी भी माध्यम से बुकिंग कराकर ग्राहक सेल का लाभ उठा सकते हैं। 

कंपनी की नई वेबसाइट ‘एयरएशियाडॉटकोडॉटइन' से टिकट बुक कराने वाले ग्राहकों के लिए ‘बुकफास्टफ्लाईफ्री' के नाम से एक प्रतियोगिता भी रखी गई है। एयरएशिया इंडिया ने 12 जून 2014 को देश में उड़ानों का परिचालन शुरू किया था। वर्तमान में इसके गंतव्यों में 17 शहर शामिल हैं। कंपनी के पास 32 एयरबस ए320 विमान हैं। 

ऑफर के तहत सबसे सस्ते किराए वाले मार्गों में गुवाहाटी-कोलकाता और चेन्नई-हैदराबाद (1,177 रुपए से), हैदराबाद-चेन्नई, बेंगलुरु-चेन्नई और बेंगलुरु-चेन्नई (1,377 रुपए से), कोलकाता-गुवाहाटी और दिल्ली-जयपुर (1,477 रुपए से), बेंगलुरु-पुणे, इंफाल-गुवाहाटी और चेन्नई-मुंबई (1,577 रुपए से) और मुंबई-चेन्नई 1,677 रुपए से शामिल है। 
 

jyoti choudhary

Advertising