सेल का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 81% घटकर 103 करोड़ रुपए

Saturday, Aug 10, 2019 - 10:47 AM (IST)

नई दिल्लीः स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) का शुद्ध लाभ 30 जून, 2019 को समाप्त तिमाही में 81.39 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 102.68 करोड़ रुपए पर रह गया। कंपनी को पिछले साल की इसी तिमाही में 551.96 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। सेल ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है कि कंपनी की परिचालन आय आलोच्य तिमाही में घटकर 14,820.89 करोड़ रुपए रह गई। पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही में यह आंकड़ा 15,907.53 करोड़ रुपए पर था।

सेल के चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी ने अलग से बयान जारी कर कहा है, ''घरेलू इस्पात उद्योग में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में मांग में कमी देखने को मिली।'' उन्होंने कहा कि सरकार ने अवसंरचना एवं निर्माण सहित इस्पात के अधिक इस्तेमाल वाले क्षेत्रों में निवेश योजना की घोषणा की है। इससे वित्त वर्ष की आने वाली तिमाहियों में उद्योग पर सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद है। जून तिमाही में सेल ने 39.30 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया। वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में यह आंकड़ा 49.45 लाख टन पर था। 
 

jyoti choudhary

Advertising