सुब्रत रॉय को झटका, एंबी वैली की नीलामी प्रक्रिया शुरू

Monday, Aug 14, 2017 - 01:09 PM (IST)

मुंबईः समस्या में घिरे सहारा समूह की एंबी वैली रिजार्ट शहर की नीलामी प्रक्रिया आज शुरू हुई। इसके लिए आरक्षित मूल्य 37,392 करोड़ रुपए रखा गया है। उच्चतम न्यायालय के आदेश के तहत यह नीलामी हो रही है। बंबई उच्च न्यायालय के अधिकारिक परिसमापक ने नीलामी नोटिस आज प्रकाशित किया। इसमें मुंबई और पुणे के बीच लोनावला के समीप 6,761.6 एकड़ क्षेत्र में फैली एकीकृत हिल सिटी टाउनशिप के लिए संभावित बोलीदाताओं को आमंत्रित किया गया है। कोर्ट ने सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय की नीलामी की प्रक्रिया पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी थी।
सुब्रत रॉय मे कोर्ट में दाखिल की थी याचिका
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अगर आदेश के मुताबिक रुपए जमा कराएंगे तो सही आदेश पास करेंगे। सहारा ने अपनी याचिका में कहा था कि ऐंबी वैली की नीलामी प्रक्रिया फिलहाल रोकी जाए क्योंकि रुपए वापस करने के लिए वो किसी और प्लान पर काम कर रहे हैं। दरसअल 25 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने सहारा प्रमुख को 11 सितंबर तक 1500 करोड़ रुपए जमा कराने के आदेश दिए थे। सुप्रीम कोर्ट ने सहारा की उस दलील को ठुकरा दिया जिसमें उन्होंने बकाया 9017 करोड़ चुकाने के लिए डेढ़ साल का समय मांगा था। बता दें कि नीलामी प्रक्रिया 14 अगस्त को नोटिस प्रकाशित होने के साथ शुरू होगी और 16 सितंबर तक चलेगी।

Advertising