कोरोना काल में PF बना सहारा, खाताधारकों ने निकाले 39,400 करोड़ रुपए

Tuesday, Sep 15, 2020 - 07:09 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: कोरोना महामारी संक्रमण से बचने के लिए लागू हुए लॉकडाउन के दौरान लाखों लोगों की नौकरियां चली गई। कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की सैलरी में करीब 50 फीसदी कटौती कर दी। संकट की इस घड़ी में कामगारों  के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत खोले गए भविष्य निधि खाते (PF) बड़ा सहारा साबित हुए हैं। ईपीएफ सदस्यों ने लॉकडाउन के दौरान अपने खातों से करीब 39,400 करोड़ रुपए की निकासी की।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा निकासी
श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने लोकसभा को दिए लिखित जवाब में बताया कि 25 मार्च 2020 से 31 अगस्त 2020 के बीच ईपीएफ से 39,402.94 करोड़ रुपये की निकासी की गई। इसमें सबसे ज्यादा राशि (7,837.85 करोड़ रुपए) महाराष्ट्र में निकाली गई। इसके बाद कर्नाटक के लोगों ने ईपीएफ अकाउंट से 5,743.96 करोड़ रुपये और तमिलनाडु-पुडुचेरी ने 4,984.51 करोड़ रुपये निकाले। 

ईपीएफओ-  94.41 लाख दावों का किया निपटान
कोरोना लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में ईपीएफ खातों से 2,940.97 करोड़ रुपये निकाले गए। संतोष गंगवार ने कहा कि आर्थिक राहत देने के लिए ईपीएफ ने अपने 12 फीसदी योगदान के साथ ही कर्मचारियों के 12 फीसदी योगदान का भार भी छह महीनों तक उठाया।अप्रैल से अगस्त के दौरान ईपीएफओ ने 94.41 लाख दावों का निपटान किया, जिनके जरिये 3,54,455 करोड़ रुपये की निकासी की गयी।

rajesh kumar

Advertising