नरेश गोयल के हटने पर स्पाइसजेट प्रमुख ने कहा, भारतीय विमानन क्षेत्र के लिए बुरा दिन

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2019 - 06:02 PM (IST)

नई दिल्लीः स्पाइसजेट के प्रमुख अजय सिंह ने जेट एयरवेज के निदेशक मंडल से नरेश गोयल के हटने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे भारतीय विमानन क्षेत्र के लिए दुखद दिन करार दिया। कर्ज बोझ तले दबी जेट एयरवेज के ऋणदाताओं द्वारा तैयार समाधान योजना के तहत जेट एयरवेज के संस्थापक एवं चेयरमैन नरेश गोयल तथा उनकी पत्नी अनीता गोयल निदेशक मंडल से इस्तीफा देंगी। 

स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने इस बारे में कहा कि यह घरेलू विमानन कंपनियों की प्रतिस्पर्धा क्षमता कम करने के लिए जिम्मेदार संरचनात्मक चुनौतियों को दूर करने के लिए देश के नीति नियंताओं के सजग होने का समय है। गोयल और उनकी पत्नी बैंकों द्वारा तैयार योजना के तहत इस्तीफा दे रहे हैं। सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘यह भारतीय विमानन क्षेत्र के लिए बहुत दु:खद दिन है। नरेश और अनीता गोयल ने विश्वस्तरीय विमानन कंपनी शुरू कर देश को गौरवान्वित किया था।’’     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News